PU में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, परीक्षाओं को लेकर हो सकता है अहम फैसला

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 10:58 AM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि): अध्यापकों के धरने के कारण पंजाब यूनिवर्सिटी दिसंबर की परीक्षा फिलहाल मुल्तवी कर सकती है। अध्यापक यूनियन द्वारा इस समय चंडीगढ़ और पंजाब के अलग-अलग कालेजों के 15 हजार अध्यापक जुड़े हैं, जो शिक्षा बंद की कॉल पर चल रहे हैं और यू.जी.सी. डी.-लिंक और यू.जी.सी. 7वें पे कमीशन संबंधी लगातार हड़ताल कर रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की परीक्षा संभव नहीं हैं।

यह भी पढ़ेंः जालंधर में मनी एक्सचेंजर के घर व दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड

जानकारी है कि अब अध्यापकों का रोश प्रदर्शन खत्म होने के बाद ही विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएंगी। बताने योग्य है कि 17 दिसंबर से सेमेस्टर की प्रेक्टिकल परीक्षा शुरू होनी तय हैं पर जब अध्यापक ही धरने पर हैं तो ऐसे में विद्यार्थियों की परीक्षा कौन लेगा? अध्यापकों के धरने के कारण पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और जी.एन.डी.यू., अमृतसर में भी परीक्षा मुल्तवी हो चुकी हैं। पी.यू. मैनेजमेंट गुरूवार परीक्षा को मुल्तवी करने की सूचना जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः पुलिस नियुक्तियों को लेकर लगे आरोपो पर कैप्टन ने CM चन्नी से मांगे जवाब

विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासें भी बंद
जानकारी है कि विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासें भी 1 दिसंबर से बंद हैं। परीक्षा से ठीक पहले विद्यार्थियों की पढ़ाई भी नहीं हो रही है। परीक्षा से पहले इस तरह विद्यार्थियों की क्लास न लगने के कारण उनकी पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। वैसे भी विद्यार्थियों की रेगुलर क्लासें नहीं लगी हैं। उनकी जो ऑनलाइन क्लासों में पढ़ाई हो रही थी वह भी पूरी तरह ठप्प है। इस वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई का लगातार नुक्सान हो रहा है और उनका भविष्य खराब हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः पनबस व पी.आर.टी.सी. ठेका कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, कल से चलेंगी बसें

अगले सेमेस्टर की पढ़ाई में हो सकती है देरी
दिसंबर की परीक्षा में जितनी देरी होगी उतनी ही देरी के साथ अगले सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो सकेंगी। आपको बता दें कि पी.यू. में अभी पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों की ही क्लासों शुरू हो सकीं हैं, जब कि सेमेस्टर की परीक्षा के बाद ही ग्रेजुएट विद्यार्थियों की क्लासों शुरू होने की संभावना है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News