अध्यापकों के लिए जरूरी खबर, शिक्षा विभाग ने जारी किए नए आदेश
punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 12:24 PM (IST)

गुरदासपुर(सरबजीत): दफ्तर डायरैक्टर शिक्षा विभाग सीनियर सेकेंडरी पंजाब के पत्र नंबर एस.पी.डी. (पी. डी. बीज-2021 तारीख़ 20/8/2021) के तहत अध्यापकों के तबादले और उन्हें रिलीव करने संबंधी राज्य के समूह ज़िला शिक्षा अफसर को हिदायतें दी हैं।
उन्होंने हिदायतें जारी करते हुए कहा कि विभाग की ओर से 3704, 3582, 6060 (केवल परीक्षण अवधि के तहत) अध्यापकों को तबादले का मौका दिया गया था। यह अध्यापक बार्डर एरीए में तैनात हैं। इनमें से कुछ के तबादले हो चुके हैं लेकिन इन अध्यापकों की जगह अब 2392 अध्यापक तैनात किए जाएंगे। इसलिए संशोधन किया जाता है कि वह उक्त अध्यापकों के तबादले होने के बावजूद भी उन्हें रिलीव न करें, जब तक उनकी जगह आने वाला अध्यापक ज्वाइन नहीं कर लेता। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होते हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here