ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर, इस तारीख तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 05:12 PM (IST)

जालंधर(गुलशन): अंबाला रेल सैक्शन पर पड़ते सरहिंद रेलवे स्टेशन पर नान -इंटरलाकिंग टाईलों का कार्य करने के कारण 23 से 30 जून तक ट्रैफ़िक ब्लॉक किया गया है। इस दौरान जम्मू व अमृतसर की तरफ से आने वाली 29 ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। अमृतसर -जयनगर स्पैशल एक्सप्रैस (04652) 23, 25 और 27 से लेकर 30 जून तक रद्द रहेगी। जयनगर -अमृतसर स्पैशल एक्सप्रैस (04651) 25 और 27 से लेकर 29 जून तक रद्द रहेगी। सहारनपुर -कम हिमाचल -सहारनपुर स्पैशल एक्सप्रैस (04501 और 04502) को 25 और 26 से लेकर 30 जून तक अंबाला रेलवे स्टेशन पर शार्टट्रमीनेट रहेगी। अमृतसर -जयनगर शहीद एक्सप्रैस (04674) 25 जून को अमृतसर से 2 घंटे देरी के साथ चलाई जाएगी। 

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रूट की रद्द रहने वाली ट्रेनें
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलने की वजह से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रूट की 12 जोड़ी ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। जम्मूतवी-वाराणासी (02238) 27 से 30 जून तक रद्द रहेगी। प्रयागराज -उधमपुर (04131) ट्रेन को 26 से 29 जून तक, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -डा. अम्बेडकर नगर (02920) ट्रेन को 27 और 30 जून तक, डा. अम्बेडकर नगर -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (02921) ट्रेन 25 और 28 जून को रद्द रहेगी।

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -बांद्रा टर्मिनल स्पैशल (04671) ट्रेन 26, 29 और 30 जून को रद्द रहेगी। बांद्रा टर्मिनल -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (04672) ट्रेन 25, 27 व 28 जून को रद्द रखी गई है। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -गांधी धाम स्पैशल (04676) ट्रेन 24 जून को रद्द रहेगी। श्री माता वैष्णो देवी -हापा एक्सप्रैस (04678) ट्रेन 28 जून को रद्द रहेगी। हापा -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (04677) ट्रेन 29 जून को रद्द रहेगी। वहीं जामनगर -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा(04679) ट्रेन 30 जून को रद्द रहेगी। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -जाम नगर (04680) 27 को, जम्मूतवी -पटना (02356) ट्रेन 27 और 30 को और पटना -जम्मूतवी (02355) ट्रेन 26 और 29 जून को रद्द रहेगी। जैसलमेर -जम्मूतवी स्पैशल (02421 -02422) 26 से 30 जून तक, जम्मूतवी -बाड़मेर एऐक्सप्रैस (04662) 23, 25 और 27 जून तक रद्द रहेगी। बाड़मेर एक्सप्रैस -जम्मूतवी (04661) ट्रेन 25, 27 और 29 जून को रद्द रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों को शार्ट ट्रमीनेट और कई ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News