दें ध्यान... पंजाब में कई ट्रेनों का बदला रूट, 2 घंटे खड़ी रही शताब्दी, यात्री परेशान
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 12:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में आज कई ट्रेनें डायवर्ट होने की खबर सामने आई है। ये ट्रेनें लुधियाना के साहनेवाल रेलवे स्टेशन से डायवर्ट की गई हैं और ये ट्रेनें अब चंडीगढ़ होकर जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजपुरा नजदीक एचडी वायर टूट गई है। इसी के चलते अमृतसर से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे लेट हो गई और सरहिंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर रखा गया।
जानकारी के मुताबिक, राजपुरा में शताब्दी एक्सप्रेस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एचडी वायर टूटने के कारण शताब्दी एक्सप्रेस आगे नही बढ़ सकी और 2 घंटे देरी से चली। इस दौरान केवल शताब्दी ही नहीं बल्कि अन्य ट्रेनें भी काफी प्रभावित हुई। बताया जा रहा है कि इसे ठीक करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। इसी बीच साहनेवाल से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को चंडीगढ़ वाया से भेजा गया। इस समय यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि उनका काफी समय इस दौरान खराब हुआ।
गौरतलब है कि, इस दौरान शताब्दी 12014,12716 सचखंड एक्सप्रेस,14618 पूरनिया कोट जन सेवा एक्सप्रेस,12054 हरिद्वार जनशताब्दी और 15708 अमरपाली एक्सप्रेस को डायवर्ड किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारी ने बताया कि समस्या का समाधान करने के बाद ट्रेनें फिर से चालू हो गई हैं। लेकिन पंजाब से दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे प्रशासन ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य ट्रेनों का संचालन भी सुचारू रूप से बहाल किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here