पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर, चालान काटने को लेकर पुलिस की बड़ी तैयारी
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 05:18 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस अब पूरी तरह से हाईटेक हो गई है। इसके चलते सरकार पुलिस को हाईटेक गाड़ियों के साथ-साथ हाईटेक उपकरण भी मुहैया करा रही है, जिससे मौके पर ही चालान का भुगतान हो रहा है। इसलिए, पुलिस को नियमित स्वाइप मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, चालान का भुगतान करने के लिए Google Pay, Phone Pay, Paytm आदि का भी उपयोग किया जा सकता है। इसलिए अब लोगों को बार-बार आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, जिससे समय और परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
सरकार ने राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए 112 नंबर हेल्पलाइन के तहत एनएच नंबर-7 बठिंडा चंडीगढ़ रोड पर पुलिस बल तैनात किया है और उन्हें चालान काटने के सभी अधिकार दिए हैं और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी प्रदान की है। ये नए उपकरण आधुनिक एप्लीकेशन से लैस हैं, जिससे लोगों को सुविधा मिली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here