Passport के लिए आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने शुरू की नई Scheme
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 09:24 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। राज्य में पारदर्शी और समयबद्ध नागरिक सेवाएं प्रदान करने के प्रयास में, पंजाब पुलिस ने मंगलवार को पासपोर्ट वैरीफिकेशन के लिए एक सुव्यवस्थित और आधुनिक प्रणाली शुरू की, जो नागरिकों को प्री-वैरीफिकेशन एसएमएस की सुविधा प्रदान करेगी। इससे पोस्ट वैरीफिकेशन एसएमएस के जरिए आवेदक फीडबैक भी दे सकेंगे।
इस संबंधी जानकारी सांझा करते हुए स्पेशल डीजीपी कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन (सीएडी) गुरप्रीत कौर दउ ने कहा कि पंजाब पुलिस लोगों को सुचारू और कुशल सेवाएं प्रदान करने के लिए दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी 2025 से पंजाब पुलिस द्वारा ‘पीबी सांझ’ से एसएमएस के माध्यम से आवेदक को सूचना भेजी जाएगी, जिसमें वैरीफिकेशन अधिकारी का नाम और मुलाकात की तारीख और समय दर्ज होगा। विशेष डीजीपी ने बताया कि इसके अलावा नागरिक वैरीफिकेशन के बाद एसएमएस के माध्यम से अपने फीडबैक में संबंधित अधिकारी के आचरण के बारे में रिपोर्ट भी भेज सकेंगे।
फीडबैक देने के लिए आवेदकों को ‘पीबी सांझ’ से सत्यापन के बाद एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें फीडबैक फॉर्म का हाइपरलिंक होगा। उन्होंने कहा कि आवेदकों की प्रतिक्रिया आप फॉर्म के माध्यम से अपने सुझाव, टिप्पणी या समस्या सांझा कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here