Chandigarh आने-जाने वालों के लिए जरूरी खबर
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 12:02 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस ने आजादी दिवस की परेड को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। 15 अगस्त से पहले पुलिस विभाग 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल करने जा रहा है। इस संबंध में चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। रविवार सुबह 8.30 बजे से 9.15 तक ट्रैफिक रूट में बदला है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है।
ये रहेगा Route Plan
पंजाब राजभवन से सैक्टर 5-6/7-8 चौक (हीरा सिंह चौक), सीधे 4/5-8/9 चौक, सीधे सेक्टर 3/4-9/10 चौक (न्यू बैरिकेड चौक) की ओर सीधे सेक्टर 1/3/4 चौक (ओल्ड बैरिकेड चौक) की ओर मुड़ें, वार मैमोरियल, बोगनविला गार्डन, सैक्टर-3 की ओर बाएं मुड़े। इसके अलावा वार मैमोरियल से, बोगनविला गार्डन, सैक्टर 3 से पुराना बैरिकेड चौक की ओर, मटका चौक की ओर दाहिनी और मुड़ना सीधे जन मार्ग पर सैक्टर-16/17 लाइट प्वाइंट से ल्योंस लाइट प्वाइंट की ओर बाएं मुड़े, परेड ग्राऊंड, सैक्टर-17 की ओर दाएं मुड़े।