कुंभ के मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 09:46 AM (IST)

अमृतसर (जशन): दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव व हरिद्वार में कुंभ के मेले में जाने के लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई स्पैशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार-अमृतसर, कोलकाता-अमृतसर व कोलकाता-नंगल डैम के बीच फैस्टीवल स्पैशल गाडिय़ों का संचालन होगा। 

रेलवे ने दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर कुल 3 जोड़ी स्पैशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ट्रेन नंबर-03005 हावड़ा से अमृतसर, स्पैशल ट्रेन 18 से 20 जनवरी तक चलाई जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर-03006 अमृतसर हावड़ा स्पैशल ट्रेन 20 से 22 जनवरी तक रोजाना चलेगी। इसके अतिरिक्त ट्रेन नंबर-02325 कोलकाता-नंगल डैम स्पैशल ट्रेन कोलकाता से 21 जनवरी तथा ट्रेन नंबर-02326 नंगल डैम कोलकाता स्पैशल ट्रेन नंगल से 23 जनवरी को चलेगी।

ट्रेन नंबर-02317 कोलकाता से अमृतसर 20 जनवरी, ट्रेन नंबर-02318 अमृतसर से कोलकाता 22 जनवरी को रवाना होगी। वहीं अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल स्पैशल ट्रेन शुरू की गई है, जिसमें ट्रेन नंबर 03005 पंजाब मेल हावड़ा से 18 जनवरी, 19 जनवरी एवं 20 जनवरी को लगातार तीनों दिन रवाना होगी व ट्रेन नंबर-03006 अमृतसर से 20, 21 व 22 जनवरी को तीनों दिन रवाना होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News