टैक्स भरने वालों के लिए आ गई अहम खबर, Mann सरकार ने किया ये ऐलान
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 04:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने पंजाब विधानसभा में पंजाब स्टेट डेवलपमेंट टैक्स संशोधन विधेयक-2025' पेश किया, जिसे सदन में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। वित्त मंत्री ने इस विधेयक के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इस विधेयक से पंजाब के लोगों को बहुत लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि यह विधेयक 2018 में कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू किया गया था। इसमें जो व्यक्ति टैक्स देता था, उसे हर महीने सरकार को 200 रुपये टैक्स के रूप में देने पड़ते थे। कई लोगों और संगठनों ने उनके सामने यह मुद्दा उठाया कि हर महीने यह टैक्स देना बहुत मुश्किल काम है। अगर हर साल इकट्ठा टेक्स भर दें तो इससे क्या फायदा होगा।
इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान के समक्ष यह मुद्दा उठाया। अब इस विधेयक के पारित होने के बाद जो व्यक्ति एक वर्ष में एकमुश्त टैक्स का भुगतान करता है, उसे 200 रुपये की छूट दी जाएगी, अर्थात अब उसे एक वर्ष में 2400 रुपये के स्थान पर 2200 रुपये का भुगतान करना होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here