अहम खबरः खिलाड़ियों को मान सरकार का बड़ा तोहफा, खत्म की गई ये शर्त

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 02:48 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब की मान सरकार ने खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए जन्म प्रणाम पत्र की शर्त को खत्म कर दिया गया है। अब खिलाड़ी की उम्र स्कूल के रिकार्ड के आधार पर ही तय की जाएगी। बता दें कि खेलों दौरान उम्र को लेकर होने वाली रुकावट को लेकर सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। 

अधिक उम्र के बच्चे कम उम्र के बच्चों वाले खेल मुकाबलों में हिस्सा ले रहे है, जिसके साथ कई बार विवाद खड़ा हो जाता है। कई बार ऐसे मामले सामने आए है, जिसमें खिलाड़ियों ने एक-दो असफलताओं के बाद दोबारा कम उम्र वाले मुकाबलों में खेलने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर अपनी उम्र कम दिखाई। इसका हल निकालने के लिए पंजाब सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News

Recommended News