अहम खबर: पूर्व कांग्रेसी विधायक को कोर्ट में ले जाने की तैयारी
punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 11:47 AM (IST)
पंजाब डेस्क: पूर्व कांग्रेसी विधायक सतकार कौर गहरी व उनके पति जसमेल सिंह लाडी गहरी को लेकर अहम खबर सामने आई है। विजिलेंस ब्यूरो विधायक गहरी को कोर्ट में ले जाने की तैयारी में है। उक्त विधायक के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करने की विजिलेंस को मंजूरी मिल गई है। विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा से यह मंजूरी मिल गई है। जिक्रयोग्य है कि विधायक सतकार कौर और उसके पति पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप हैं। इस आरोप में 18 सितंबर 2023 को फिरोजपुर में मामला दर्ज हुआ था।
यह भी पढें: अहम खबर: पूर्व कांग्रेसी विधायक को कोर्ट में ले जाने की तैयारी
यह भी पढें: पंजाब को मिलने जा रही और मोहल्ला क्लीनिकों की सौगात, CM मान इस दिन करेंगे उद्घाटन
इस उक्त मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन 9 जनवरी 2024 को इन्हें पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से रेगुलर जमानत मिल गई थी जिसके बाद केंद्रीय जेल मानसा से इनकी रिहाई हुई। इसी मामले को फिरोजपुर विजिलेंस ब्यूरो द्वारा चालान पेश करने के लिए पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा से मंजूरी मांगी गई थी जिसकी उन्होंने मंजूरी दे दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here