पंजाब बंद : क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, जानिए

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 07:57 PM (IST)

चंडीगढ़ : अगर आपने कल घर से बाहर जाने का प्लान बना रखा है तो यह जरूर जान लें कि कल 12 अगस्त को पंजाब पूरी तरह से बंद रहेगा। कल सुबह 9:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक पंजाब बंद की कॉल दी गई है। इस संबंध में जानकारी वाल्मीकि टाइगर फोर्स आल इंडिया प्रैजीडैंट अजय खोसला व वाइस वाइस प्रैजीडैंट विक्की व गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब के प्रैजीडैंट जस्सी तल्हन ने दी। इस मौके पर पुरुषोत्तम सोंधी, बाबा भगत नाथ, विक्की कल्याण, दीपक, विक्की सोंधी, विनय भी मौजूद थे। बता दें कि एडवोकेट जनरल रहे अनमोल रतन सिंह सिद्धू द्वारा एससी/बीसी वर्ग को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में पंजाब बंद का आह्वान किया गया है। 

इस संबंध में जानकारी देते अजय खोसला ने बताया कि कल जालंधर में पी.ए.पी. चौक और लम्मा पिंड चौक पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे, सभी नैशनल हाईवे पूरी तरह से जाम किए जाएंगे। राज्य में न तो बसें चलेंगी और न ही दुकानें खुलेंगी। उन्होंने कहा कि एमरजैंसी सेवाओं और दवाइयों की दुकानों को छोड़कर बाकी पूरे पंजाब में चक्का जाम किया जाएगा।  वहीं दूसरी तरफ पंजाब बंद की कॉल को देखते राज्य में पुलिस प्रशासन ने भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। 

बता दें कि गत दिवस वाल्मीकि समाज व रविदासी समाज की तरफ से पंजाब सरकार के साथ मीटिंग रखी गई थी, लेकिन मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान नहीं पहुंच पाए, जिससे वाल्मीकि समाज और रविदास समाज में रोष पाया गया। पंजाब सरकार की तरफ से कोई रिस्पांस न मिलने के कारण उक्त संगठनों द्वारा 12 अगस्त को पंजाब बंद की कॉल दी गई है। अतः  12 अगस्त को पंजाब पूरी तरह से बंद रहेगा। हर धर्म के लोगों से पंजाब बंद के दौरान समर्थन देने की अपील की गई है।  

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News