जमीनों के Collector Rate को लेकर अहम खबर, जानिए कब से होंगे लागू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 12:44 PM (IST)

पंजाब डेस्क : जमीनों के कलेक्टर रेट को लेकर अहम खबर सामने आई है। चंडीगढ़ कलेक्टर रेट संशोधित करने के लिए गठित कमेटी की बैठक चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जमीन एक्वायर, पुनर्वास और पुनर्स्थापन अधिनियम (2013) में उचित मुआवजा और पारदर्शिता के अधिकार के प्रावधानों पर चर्चा की गई, जो चंडीगढ़ में संपत्तियों के वर्तमान बाजार मूल्य को निर्धारित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। संशोधित कलेक्टर दरें इन प्रावधानों के अनुसार तैयार की जाएंगी। मसौदा 5 मार्च 2025 तक प्रकाशित किया जाएगा और जनता के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें आम जनता से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

जनता को 20 मार्च 2025 तक डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में अपने अभ्यावेदन प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। कमेटी 25 मार्च, 2025 तक अपटेड की गई कलेक्टर दरों को अंतिम रूप देने और प्रकाशित करने से पहले सभी अभ्यावेदनों की समीक्षा करेगी और उनका समाधान करेगी। ये संशोधित दरें 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगी।

गौरतलब है कि मौजूदा कलेक्टर दरें, जिन्हें अंतिम बार 2021 में संशोधित किया गया था, यूटी चंडीगढ़ में लागू रहेंगी। बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, चंडीगढ़ के एसडीएम, चंडीगढ़ के एईओ, तहसीलदार, जिला नगर योजनाकार, जिला खजाना अधिकारी और गृह विभाग, यूटी चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों सहित प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News