2026 में 55 दिन बजेगी शहनाई, January में एक भी शुभ मुहूर्त नहीं, यहां देखें पूरी Detail
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 10:17 AM (IST)
पंजाब डेस्क: वर्ष 2026 में शादी-विवाह के लिए कुल 55 शुभ मुहूर्त रहेंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार जनवरी 2026 में विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है, जबकि 4 फरवरी से शहनाई बजनी शुरू होगी। सूर्य के तुला राशि में प्रवेश करने के कारण वर्ष भर के विवाह मुहूर्त तय किए गए हैं।
ज्योतिष के मुताबिक नवंबर 2026 में सबसे अधिक 11 दिन विवाह के लिए शुभ रहेंगे। फरवरी में 5 दिन, मार्च में 4 दिन और अप्रैल में 6 दिन शुभ माने गए हैं। इसके अलावा मई में 7 दिन, जून में 8 दिन, जुलाई में 7 दिन, सितंबर में केवल 1 दिन और दिसंबर में 6 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे। वहीं शुक्र ग्रह के अस्त रहने के कारण जनवरी में एक भी विवाह मुहूर्त नहीं होगा, जबकि अगस्त और अक्टूबर में चातुर्मास के चलते मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे। ज्योतिषाचार्यों ने लोगों से अपील की है कि वे तय तिथियों के अनुसार अपनी शादी की तैयारियां करें।
2026 के प्रमुख विवाह मुहूर्त इस प्रकार हैं—
फरवरी: 4, 5, 10, 20, 21
मार्च: 9, 10, 11, 12
अप्रैल: 20, 21, 25, 26, 29, 30
मई: 5, 6, 7, 8, 9, 10, 13
जून: 19, 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29
जुलाई: 1, 3, 4, 6, 8, 9, 11
सितंबर: 21
नवंबर: 2, 3, 10, 11, 12, 13, 21, 22, 24, 25, 26
दिसंबर: 2, 3, 4, 5, 11, 12

