Punjab : कलयुगी भाई निकला दरिंदा, जमीनी विवाद के चलते कर दिया बड़ा कांड

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 08:10 PM (IST)

बठिंडा (विजय): लगभग 24 घंटे पहले जिले के गांव बदियाला में देर रात वृद्ध दंपति का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था। पुलिस ने कुछ ही घंटे में इस गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है, जिसमें कातिल कोई ओर नहीं बल्कि मृतक कयास सिंह (66) का भाई विक्रम सिंह ही निकला। जिसने भाई ओर भाभी की हत्या की थी। 

पूछताछ दौरान पता चला है कि जमीनी विवाद को लेकर उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के समय कातिल विक्रम सिंह अपने बड़े भाई कयास सिंह के घर गया, जहां उसका भाई दूध लेने गया हुआ था तो उसने अपनी भाभी अमरजीत कौर (62) की हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद वह छिपकर बैठ गया जैसे ही उसका भाई दूध लेकर वापिस आया तो विक्रम सिंह ने तेजधार हथियारों से उसकी भी हत्या कर दी। तथ्यों को छिपाने के लिए उसने तेजधार हथियारों को सीवरेज में फेंक दिया ओर अपने कपड़े बदल लिए ताकि किसी को शक न हो। मृतक कयास सिंह का बेटा व बहु केन्द्रीय सुरक्षा बल में देश की रक्षा कर रहे थे, ने अपने माता-पिता को फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। फिर उन्होंने पड़ोस में फोन किया तो पता चला कि उनके माता-पिता की हत्या होने की जानकारी मिली। तभी उन्होंने पुलिस को सूचना दी और रामपुरा पुलिस ने तवरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News