ससुरालियों से दुखी होकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, 3 के विरुद्ध केस दर्ज
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 12:03 AM (IST)

धारीवाल(खोसला, बलबीर): ससुरालियों से तंग आकर व्यक्ति द्वारा आत्महत्या कर ली गई। इस संबंधी बूटा सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव नया पसनावाल ने थाना धारीवाल की पुलिस को बताया कि उसके भाई सुखविन्द्र सिंह की शादी बलजीत पुत्री रहमत मसीह निवासी गांव बाजेचक्क से 2008 में हुई थी।
उसकी लगभग 7 वर्षीय एक लड़की भी है परंतु सुखविन्द्र सिंह व बलजीत के बीच आपसी मतभेद होने के कारण 3 वर्ष से उनका गुरदासपुर की अदालत में केस चल रहा है। इस केस की गत दिवस तारीख भुगतने के बाद जब सुखजिन्द्र सिंह अपने घर आया तो कुछ समय बाद ही उसको उल्टियां आनी शुरू हो गईं।
पारिवारिक सदस्यों द्वारा उससे पूछने पर सुखजिन्द्र सिंह ने बताया कि सास जीतो, साला रमेश मसीह एवं पत्नी बलजीत ने उसे बहुत परेशान किया है जिनसे दुखी होकर उसने जहरीली दवाई खा ली है। इसके बाद उसकी मौत हो गई। थाना प्रमुख अमनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि बूटा सिंह के बयान के आधार पर जीतो, रमेश मसीह एवं बलजीत के विरुद्ध केस दर्ज करके सुखविन्द्र सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।