जन्मों के साथ का वादा करने वाले ने दिखाए असली रंग, बच्चा न होने पर पत्नी को निकाला घर से बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 01:45 PM (IST)

अजनाला/भिंडी सैदां : बलजीत कौर पुत्री हरबंस सिंह निवासी वेहरा ने अपने पति सहित ससुराल परिवार पर दहेज को लेकर मारपीट करने और बाद में घर से बाहर निकालने के आरोप लगाए है। उसने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले कुलदीप सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी चक्क डोगरा से हई थी। उस समय उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार घरेलू सामान के साथ मोटरसाइकिल व सास-ससुर को सोने की अंगूठियों के अलावा काफी सामान दहे्ज में दिया था पर उसका ससुराल परिवार इस सब से खुश नहीं हुआ और उसे ताने देकर अपमानित करते रहे। 

इसके बाद 28 जुलाई को उसके पति कुलदीप सिंह, ससुर कश्मीर सिंह, जेठ करनजीत सिंह, जेठानी सरबजीत कौर व सास शिंदो आदि ने उससे बुलेट और नकद पैसे की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की और ससुर कश्मीर सिंह ने मुंह पर चांटे लगाए और धक्के मार कर घर से निकाल दिया कि डेढ़ साल से उसके घर कोई बच्चा नहीं हुआ और न ही वह हैसियत के मुताबिक दहेज लेकर आई है। इसके बाद वह अपने मायके गांव वेहरा आ गई। 

इस मौके पर उन्होंने अपने पिता हरबंस सिंह सहित किरती किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला नेता बलविंदर सिंह, बीबी सरबजीत कौर, सुखजिंदर कौर, गुरमुख सिंह, मुख्तियार सिंह और लखबीर सिंह को साथ लेकर पुलिस प्रशासन को दी दरखास्त पर मांग की है कि उक्त ससुराल परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उसे इंसाफ दिया जाए।

पति ने आरोपों को नकारा

इस संबंध में दूसरे पक्ष के कुलदीप सिंह ने अपने परिवार पर लगे आरोप को नकारते हुए कहा कि उसकी पत्नी बलजीत कौर अपने मौसी के बेटे से बात करती थी, जिसे लेकर झगड़ा हुआ है। इस मामले पर जांच अधिकारी के अनुसार पड़ताल की जा रही है और जो भी आरोपी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाएगी।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News