पंजाब में बिजली बोर्ड के अफसरों के मोबाइल सिम होंगे Port, सरकार ने इस Company को दिया ठेका

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 05:53 PM (IST)

जालंधरः किसान आंदोलन को लेकर देश-भर में किसानों की तरफ से मोबाइल कंपनी जियो सहित कई अन्य निजी कंपनियों का विरोध किया जा रहा है। पंजाब में कई जगहर पर किसानों ने जियो मोबाइल कंपनी के टावर तथा अन्य सामान को नुक्सान भी पहुंचाया लेकिन अब खुद पंजाब की कांग्रेस सरकार जियो को प्रमोट करने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पी.एस.पी.सी.एल. में अब तक आइडिया, वोडाफोन के मोबाइल कनैक्शन चल रहे थे लेकिन सरकार ने अब इन सभी सिम को जियो में पोर्ट कराने की तैयारी कर ली है। जानकारी मिली है कि विभाग की तरफ से सभी जिला दफ्तरों को सूचना भेजकर उनके कार्यालय में चल रहे मोबाइल कंपनी के सिम संबंधित जानकारी मांगी है। बताया जा रहा है कि यह इसलिए किया जा रहा है तांकि आने वाले समय में सिम पोर्ट करवाए जा सके। 

गौरतलब है कि पंजाब में करीब 42 हजार विभाग के कर्मचारी है, जिनमें से जे.ई., एस.डी.ओ. तथा इनसे ऊपर रैंक के अफसरों को सिम मुहैया करवाए जा रहे है। इसके तहत एक निर्धारित सीमा के तहत कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इससे ऊपर बिल होने पर अधिकारी को खुद के पॉकेट से बिल देना पड़ता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News