विदेशों में महिलाओं के शोषण रोकने का मामला,  पंजाब सरकार जल्द लागू करेगी नई पॉलिसी

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 12:50 PM (IST)

जालंधर : विदेशों में बेहतर जिंदगी जीने की होड़ में राज्य की औरतों के शोषण को रोकने को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से जल्द ही एक व्यापक पॉलिसी बनाई जाएगी। इसी कड़ी में  सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री डॉ. बलजीत कौर के नेतृत्व में पॉलिसी को लेकर चर्चा की गई। जिला प्रशासनिक काम्पलैक्स में हुई इस संबंधी चर्चा के दौरान स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह, विधायक इंद्रजीत कौर मान, डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा, पंजाब कंटेनर एंड वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाडा सहित पंजाब के विभिन्न जिलों से महिलाओं ने पहुंच कर अपने साथ हुई त्रासदी व धोखाधड़ी के मामले से डा. बलजीत कौर को अवगत कराया।

PunjabKesari

कैबिनेट मंत्री ने पीड़ित महिलाओं से दुख व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार भविष्य में महिलाओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी के मामलों पर नकेल कसने को लेकर पूरी तरह से यत्नशील है। डा. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब की महिलाओं के इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण शोषण और दुर्व्यवहार को राज्य सरकार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और इसे रोकने के लिए सख्त कानूनी संशोधन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान ट्रैवल एजैंटों द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी सबसे बड़ी समस्या के तौर पर सामने आई है, जिसे पंजाब सरकार अनाधिकृत एजैंटों पर नकेल कसके दूर करेगी। पंजाब में चल रही ''सखी वन स्टॉप सैंटर'' योजना के माध्यम से महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब के जिन जिलों में सखी वन स्टॉप सैंटर खोले गए है, वहां शोषण या हिंसा से पीड़ित महिलाएं सैंटर से संपर्क कर तत्काल मुफ्त सहायता प्राप्त कर सकती है। डा. बलजीत कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार महिलाओं के कल्याण और सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है, इसके लिए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं को लागू किया जा रहा है और अन्य नई योजनाओं को मंजूरी दी जा रही है।

इस दौरान कुछ महिलाओं ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि ट्रैवल एजैंटों ने उन्हें नौकरी का झांसा देकर विदेश में बसने के स्वप्न बाग दिखाए और उन्हें विदेश भेज दिया। परंतु वहां जाकर हालात बिल्कुल उलट निकले और उन्हें कई तरह के शोषण का शिकार होना पड़ा। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने पंजाब सरकार की तरफ से जालंधर में पहले वर्किंग विमेन होस्टल का निर्माण और नीति निर्माण के लिए हुई चर्चा को बेहद सार्थक कदम बताते हुए इन फैसलों को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में नीति निर्धारण में आमजन को शक्तियां दी जा रही है। इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग की विशेष सचिव विम्मी भुल्लर, पुलिस व सिविल अधिकारी, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, विषय विशेषज्ञ सहित अन्य लोग मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News