तरनतारन में दुकानदार की हत्या के बाद एक और वारदात, दहशत में इलाके के लोग
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 03:05 PM (IST)
तरनतारन (राजू): तरनतारन शहर के जंडियाला रोड फाटक के पास गत रात दो अज्ञात लुटेरों द्वारा पिस्तौल की नोक पर किराना दुकानदार से 50 हजार की नकदी लूट कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। सी.सी.टी.वी. में कैद हुए लुटेरे बेखौफ दुकान में घुसे और फिर पिस्तौल दिखाकर गल्ले से 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है क्योंकि बीते दिनों गांव भुल्लर में दो लुटेरों ने एक किराने के दुकानदार की हत्या कर दी थी। जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पुलिस उनकी जान-माल की सुरक्षा के लिए सतर्कता बढ़ाए।
इस बारे में जानकारी देते हुए दुकानदार संजीव कुमार पुत्र गणेश दास निवासी तरनतारन ने बताया कि उसकी जंडियाला रोड पर किराने की दुकान है। बीती रात करीब 8 बजे जब वह अपने पिता गणेश दास के साथ दुकान में मौजूद था, तो दो नकाबपोश लुटेरे आए, जिन्होंने दुकान में घुसते ही उस पर पिस्तौल तान दी। इस दौरान उक्त लुटेरे काउंटर में रखे 50 हजार रुपये लूटकर भाग गए और उन्हें धमकी भी दी।
दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि थाना सिटी तरनतारन की पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने मांग की है कि लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस संबंध में अलग-अलग दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और लुटेरों को पकड़ा जाए। इस बीच थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाली है। कैमरों की फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

