कृष्ण जन्माष्टमी पर पंजाब में Gun Point पर बड़ी वारदात, फैली दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 12:57 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में श्री कृष्ण जन्मांष्टमी पर्व के पावन मौके पर शहर में पुख्ता जनसुरक्षा करने के पुलिस अधिकारियों द्वारा किए जा रहे सभी दावों की पोल खुल गई। फगवाड़ा की सबसे पॉश कॉलोनी गुरू हरगोबिन्द नगर में स्थित बांसल मेडिकोज की दुकान में देर शाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश डकैतों ने पिस्तौल की नोक पर हजारों रूपए कैश लूट लिया। आरोपी फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए। 

पंजाब केसरी से बातचीत करते हुए डकैती का शिकार हुए बांसल मेडिकोज के मालिक रमेश कुमार बांसल ने बताया कि तीन नकाबपोश डकैत दुकान में तेजी से आए। उनमें से एक के हाथ में पिस्तौल थी। उसने पिस्तौल तान कैश की मांग की और दुकान के गल्ले में पड़ी करीब पचास हजार से ज्यादा की नकदी लूट ली। इसके उपरांन्त तीनों डकैत दुकान से फिल्मी स्टाइल में अपने मोसरसाइकिल पर फरार हो गए है। उन्होनें बताया कि उनकी दुकान में हुई डकैती की वीडियो जिसमें साफ तौर पर डकैतों को पिस्तौल की नोक पर डकैती डालते हुए देखा जा सकता है। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। 

PunjabKesari

बांसल के साथ मौजूद रहे कैमिस्ट भाईयों ने रोष भरे लहजे में कहा कि फगवाड़ा में चोर डकैतों की अब तो हद हो चुकी है। आज जिस तर्ज पर दुकान में डकैती हुई है उसे देख वह सभी डरे और सहमें हुए है। आखिर यह फगवाड़ा में क्या हो रहा है और पुलिस चोर डकैतों को काबू क्यों नहीं कर पा रही है? खबर लिखे जाने तक शहर में जारी श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व के जशन के मध्य इलाके में आज के दिन हुई डकैती पश्चात लोगों में चोर डकैतों को लेकर भारी खौफ पाया जा रहा है और जनता सिटी इलाके में हुई उक्त बड़ी वारदात से बेहद ज्यादा त्रस्त है। 

हैरानीजनक पहलू यह है कि डकैतों ने शहरी इलाके में आज तब डकैती को अंजाम दिया है जब क्षेत्र में पुलिस के दावे अनुसार कड़े सुरक्षा के प्रबंध है। जनता सवाल कर रही है कि यदि ऐसी ही जनसुरक्षा का बंदोबस्त होना है तो फिर पुलिस के होने अथवा न होने से क्या फर्क पड़ने वाला है क्योंकि आज हुई डकैती की वारदात ने प्रमाणित कर दिया है कि फगवाड़ा में डैकत चुस्त और पुलिस पूरी तरह से सुस्त है। खबर लिखे जाने तक पुलिस के आला अधिकारी मामले की घटनास्थल पर पहुंच जांच कर रहे है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई पुलिस केस आदि दर्ज नहीं किया है। पुलिस जांच जारी बताई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News