जालंधर में दिन-दिहाड़े बड़ी वारदात, इलाके में दहशत
punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 04:07 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर के अली मोहल्ला में दिन-दिहाड़े चोरी का मामला सामना आया है। जानकारी के अनुसार यहां चोर 2 लाख से अधिक की नकदी सहित गहने लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि वह अपने पति को लेकर सिविल अस्पताल गई थी। वहीं उनका बेटा कास्मेटिक की दुकान पर काम के लिए गया हुआ था। इस दौरान चोर घर में घुसे और ताले तोड़कर नकदी व गहने लेकर फरार हो गए।
पीड़ित परिवार ने बताया कि चोर बच्चों की गोलक सहित घर से ढाई लाख की नगदी और 4 तोले सोने-चांदी के गहने लेकर चोर फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि जब वह पति को दिखाकर अस्पताल से घर आई तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने कहा कि अलमारी के ताले लगे हुए है, लेकिन चोर ताले लगे अलमारी को तोड़कर फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here