पंजाब में कोरोना मरीजों में वृद्धि, 1 की मौत, इतने पॉजिटिव
punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 10:46 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : पिछले 3 दिनों में कोरोना वायरस के मरीजों में कमी आने के बाद आज एकाएक इसमें वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य में आज 168 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है। मृतक मरीज होशियारपुर जिले का रहने वाला था। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी आज बढ़कर 1055 हो गई है। पॉजिटिविटी दर जो कल 1.19 प्रतिशत थी, आज बढ़कर 1.51 प्रतिशत हो गई है। जिन जिलों में आज अधिक मरीज सामने आए, उनमें लुधियाना में 18, जालंधर व मोहाली में 17-17, बठिंडा में 14, अमृतसर, होशियारपुर व रोपड़ में 12-12 तथा पटियाला में 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में आज 11676 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद वैक्सीनेशन के आंकड़े भी काफी नीचे आ गए हैं। आज राज्य में 4552 लोगों ने वैक्सीन का टीकाकरण कराया है। इनमें 670 लोगों ने पहली जबकि 3882 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here