भारतीय बेटियों की ''रोल मॉडल'' बनेगी पाकिस्तान की बेटी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 03:18 PM (IST)

संगरूर(राजेश कोहली): बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए संगरूर प्रशासन की तरफ से अनोखा प्रयास किया गया है। लड़कियों को जिंदगी में कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और इस मकसद की पूर्ति के लिए संगरूर में चंडीगढ़-बठिंडा राज मार्ग के बडरूखा ओवरब्रिज पर एक कमाल की पेंटिंग बनाई गई है, जिसमें भारत की उन लड़कियों की तस्वीरें बनाईं गई हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में अपने देश का नाम रौशन किया है। इन तस्वीरों में पाकिस्तान की बेटी मलाला यूसुफजई की तस्वीर भी शामिल की गई है। 

PunjabKesari

संगरूर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी का कहना है कि मलाला ने बहुत छोटी उम्र में आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और तालिबानी आतंकवादियों के हमले का शिकार होने के बावजूद लोगों को बेटियों को पढ़ाने के प्रति जागरूक किया, जिस कारण मलाला का बुलंद हौंसला दूसरी बेटियों के लिए मुश्किलों से ना घबराते हुए अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा देता है। छात्राओं का कहना है कि कल्पना चावला और मलाला यूसुफजई के जीवन से उनको जिंदगी में मेहनत करके अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा मिली है। जिक्रयोग्य है कि यह पेंटिंग धुरी के गांव पेधनी कला के कलाकार जसवीर सिंह की तरफ से तैयार की जा रही है। जसवीर ने बताया कि वह पंजाब के अन्य जिलों में भी ऐसी पेंटिंगज बना चुके हैं। प्रशासन का यह प्रयास सच-मुच काबिल-ए-तारीफ है, जो सरहदों से ऊपर उठ कर लड़कियों को जिंदगी में आगे बढऩे की प्रेरणा दे रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News