महिला डाक्टर द्वारा आत्महत्या करने पर इंडियन मैडीकल एसोसिएशन में पनपा रोष, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 08:01 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : राजस्थान में महिला रोग विशेषज्ञ डा. अर्चना शर्मा द्वारा आत्महत्या के बाद इंडियन मैडीकल एसोसिएशन का रोष प्रदर्शन जारी है। गत रात्रि सराभा नगर बाजार में शहर के विभिन्न हिस्सों से 100 डाक्टरों ने मौन कैंडल मार्च निकाला। डाक्टर राजस्थान सरकार व पुलिस प्रशासन का विरोध कर रहे थे, जिसने डा. अर्चना शर्मा को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की, जिन्होंने महिला डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया।

 साइलैंट कैंडल मार्च का नेतृत्व डा. बिमल कनिश अध्यक्ष, आई.एम.ए., डा मनोज सोबती, संरक्षक आई.एम.ए. और सदस्य पंजाब मैडीकल कौंसिल, डा. सुनील कत्याल, राज्य सचिव आई.एम.ए. पंजाब ने किया था। उन्होंने कहा कि जब तक डा. अर्चना शर्मा के मामले में उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, उनका रोष-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर डा. करमवीर गोयल, डा. प्रितपाल सिंह, डा. अविनाश जिंदल, डा. पी.एस. जस्सल, डा. अरुण गुप्ता, डा. गौरव सचदेवा और अन्य प्रमुख चिकित्सक उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News