पंजाब के स्कूलों को Mid Day Meal सोसायटी की तरफ से जारी हुए निर्देश, पढ़ें..
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 08:13 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब मिड डे मील सोसायटी द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में कुक कम हेल्पर की तैनाती के संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार कुक कम हेल्पर की तैनाती के आदेश जारी किए गए।
जारी किए गए पत्र के अनुसार 1 से 25 बच्चों वाले स्कूल में 1, 26 से 100 बच्चों वाले स्कूल में 2, 101 से 200 बच्चों वाले स्कूल में 3 और 201 से 300 बच्चों वाले स्कूल में 4 को कुक कम हेल्पर की नियुक्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त हरेक 100 बच्चों की वृद्धि पर एक कुक कम हेल्पर रखा जाएगा। अगर किसी स्कूल में बच्चों की गिनती कम है और कुक कम हेल्पर की संख्या अधिक है तो सबसे बाद में रखे गए कुक कम हेल्पर को स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का प्रस्ताव पास करते हुए हटाया जा सकता है।