Punjab : अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी का ट्रेस हुआ मामला
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 05:55 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी) : संगरूर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी का मामला सुलझाया है। इस कार्रवाई में चोरी किए गए 61 तोले सोने की बरामदगी की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एस.एस.पी. संगरूर सरताज सिंह चाहल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चीमा के क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि 02 अगस्त 2025 की देर रात, अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर सोने के आभूषण, चांदी, कुछ नगद और विदेशी मुद्रा चोरी कर ली थी। इसके बाद 03 अगस्त 2025 को थाना चीमा में चोरी का मुकदमा नंबर 89 अ/ध 331(4),305 बी.एन.एस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच की निगरानी दविंदर अत्री, कप्तान पुलिस (इन्वेस्टिगेशन) संगरूर ने की। इस मामले में उप कप्तान पुलिस डिटेक्टिव, दलजीत सिंह विरक और इंस्पेक्टर संदीप सिंह, सी.आई.ए. बहादर सिंह वाला के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने तकनीकी तौर पर तफ्तीश की। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से चोरी के संदिग्धों का पता लगाया और उनका ट्रेस किया।
जांच के दौरान पुलिस ने रीटा रानी पत्नी हरबंस सिंह, वासी अंदरला विहड़़ा, इंदरा बस्ती सुन्नाम, जस्सी पुत्र हरबंस सिंह, वासी अंदरला विहड़़ा, इंदरा बस्ती सुन्नाम और संदीप पुत्र सूबा, वासी गणेश कॉलोनी, हांसी, हरियाणा को संदिग्ध के रूप में नामजद किया। इस कार्रवाई में आरोपी रीटा रानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए 61 तोले सोने की बरामदगी की गई।
एस.एस.पी. संगरूर ने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है और हो सकता है कि भविष्य में और भी अहम खुलासे हों। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। इस सफलता के लिए पुलिस टीम ने अपनी कुशल योजना, तकनीकी मदद और सतर्कता का परिचय दिया। पुलिस ने कहा कि इस तरह की कार्रवाईयों से संगरूर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और अपराधियों के मन में भय पैदा होगा। इस मामले में बरामद किए गए सोने और अन्य सामग्री को सुरक्षित रखवाया गया है और जांच के दौरान अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here