पंजाब और हिमाचल में InterState Bus Route Permit विवाद, सरकार ने की ये मांग
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 02:17 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब का इंटर स्टेट बस रूट परमिट पर हिमाचल के साथ विवाद होने की खबर सामने आई है। पंजाब सरकार का कहना है कि पांच हजार किलोमीटर तक बसों को परमिट देने का समझौता हुआ है, लेकिन इससे ज्यादा किलोमीटर के लिए सड़कों का प्रयोग किया जा रहा है। इसी विवाद के चलते और इसे खत्म करने के लिए शिमला में बैठक होगी।
जानकारी के अनुसार इस बैठक में पंजाब और हिमाचल के अधिकारी मौजूद रहेंगे। कहा जा रहा है कि ये बैठक 29 जुलाई को की जाएगी। बता दें कि पंजाब का हिमाचल के साथ रेसिप्रोकल ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट है, जिसके चलते इंटर स्टेट बस रूट परमिट जारी होते हैं। इस परमिट के जरिए हिमाचल की बसों को पंजाब की सड़कों पर पांच हजार किलोमीटर तक सफर करने की इजाजत दी जाती है। बता दें कि ये परमिट हर साल दिया जाता है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब और हिमाचल की सीमाओं पर प्राइवेट बसें भी चल रही हैं, जिसकी वजह से रूट परमिट के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। इस तरह का उल्लंघन पंजाब के ऊना के साथ लगते क्षेत्रों के साथ-साथ और भी जगहों पर हो रहा है। इसी के चलते पंजाब सरकार का कहना है कि रूट परमिट को बढ़ा दिया जाए, क्योंकि पांच हजार की करोड़ की लिमिट से नुकसान हो रहा है। इसी वजह से ये बैठक की जाएगी और अधिकारियों के साथ सभी रूट परमिट का संशोधन किया जाएगा और किए गए संशोधन में भी समझौता करने की बात की जा रही है।
बता दें कि अगर पंजाब का इसमें पुख्ता दावा निकलता है तो हिमाचल को रूट परमिट बढ़ाना पड़ेगा और पैसे भी ज्यादा देने पड़ेंगे। इस चीज का भी आंकलन किया जा रहा है कि हिमाचल से पंजाब में कितनी बसें आती है। फिलहाल इस विवाद को खत्म करना जरूरी है, क्योंकि इससे बसों की आवाजाही भी काफी प्रभावित हो जाएगी।