कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर लड़की को... जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 11:00 AM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना पी.ए.यू. की पुलिस ने 50 दिन पहले दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक युवक पर लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवाई पिलाकर बेहोशी की हालत में उसकी फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकियां देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी थानेदार सुखबेग सिंह ने बताया कि माया नगर निवासी पीड़ित लड़की ने पुलिस कमिश्नर को 1 जुलाई 2025 को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि बैंक कॉलोनी हैबोवाल कलां निवासी तपिंदर राणा पुत्र पूर्ण चंद द्वारा उसे किचलू नगर में ले गया जहां पर उसने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाई गई। फिर आरोपी उसे बेहोशी की हालत में एक कमरे में ले गया और उसकी फोटो खींची जिसके बाद उक्त युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा और कई बार पैसे भी हड़पे। जब पीड़िता द्वारा इसका विरोध किया गया तो तपिंदर राणा द्वारा उसे जान से मारने की धमकियां दीं।
पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा उक्त मामले की जांच कर आरोपी तपिंदर राणा के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here