CM भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में बसों को भेजना हुआ फायदेमंद, पढ़ें

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 04:04 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): जब भी कोई सरकारी समारोह होता है तो आमतौर पर बसों को ड्यूटी पर भेज दिया जाता है। इसलिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाती है ताकि वे बसों की पूरी व्यवस्था कर सकें। प्रशासन अपने हिसाब से बसों का प्रबंधन करता है। इसलिए स्कूलों और निजी ट्रांसपोर्टरों के अलावा सरकारी बसों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इस बार भी सरकारी कार्यक्रम के लिए बसें भेजी गईं लेकिन उसके लिए कोई खामियाजा नहीं भुगतना पड़ा, जो बदलने की ओर इशारा कर रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि इस बार बसें भेजकर पंजाब के सभी डिपो को फायदा हुआ है। वर्तमान में पंजाब रोडवेज, पनबस और पी.आर.टी.सी. को डीजल आपूर्ति के लिए धन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले हफ्ते विभाग को ठेका श्रमिकों को भुगतान करने के लिए एफ.डी. के रूप में अलग रखी गई राशि का उपयोग करना पड़ा। ऐसे में सरकारी कार्यक्रम में विभाग को बसें भेजना काफी फायदेमंद रहा है। पैतृक गांव शहीद भगत सिंह में आयोजित कार्यक्रम में पंजाब के विभिन्न शहरों से डिपो ने 1 हजार से अधिक बसें भेजीं, जिससे विभाग को 45 लाख रुपए से अधिक लाभ हुआ जोकि शुद्ध लाभ कहा जाए तो गलत नहीं है।

सरकारी कार्यक्रम के लिए प्रत्येक बस की बुकिंग के लिए 4500 रुपए का चार्ज लगाए गए, जबकि प्रति किलोमीटर डीजल के लिए राशि निर्धारित की गई थी। अधिकारियों का कहना है कि 4500 रुपए की सीधी बचत हुई है। बसों को चलाने में इस्तेमाल होने वाले डीजल के लिए अलग से पैसा मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि वेतन देने और डीजल डलवाने के लिए फंडोंकी कमी से जूझ रहे विभाग को करोड़ों रुपए के लाभ से राहत मिली है। इसी क्रम में जालंधर डिपो की बात करें तो उन्होंने बसें भेजकर लाखों रुपए का मुनाफा कमाया है।

प्रत्येक डिपो पर उपलब्ध बसें, प्राइवेट बसों को हुआ अधिक लाभ
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बसों को भेजने से यात्रियों को होने वाली असुविधा को भी ध्यान में रखा गया। प्रत्येक डिपो की 70-80 प्रतिशत बसें बुक की गईं, जबकि बाकी बसों को नियमित मार्गों पर रवाना किया गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News