Punjab :  ITBP डिप्टी कमांडेंट ने उठाया खौफनाक कदम, सु''साइड नोट ने उड़ाए होश

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 09:55 AM (IST)

पटियाला  (बलजिन्द्र): बिहार के जिला भागलपुर के थाना लाल मटिया के थाना प्रभारी राजीव रंजन से परेशान होकर आई.टी.बी.पी. के डिप्टी कमांडैंट पटियाला आयुष दीपक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में थाना अर्बन एस्टेट की पुलिस ने आयुष दीपक के साले आकाश जैन पुत्र अजीत कुमार निवासी चंडीगढ़ की शिकायत पर राजीव रंजन के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में धारा 108 बी.एन.एस. के तहत केस दर्ज किया है।

शिकायतकर्त्ता आकाश जैन ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन खुशबू जैन की शादी आयुष दीपक (पुत्र सुधे स्वर मंडल, निवासी रोहिणी दिल्ली, हाल निवासी चंडीगढ़) से हुई थी। आयुष दीपक आई.टी.बी.पी. में बतौर डिप्टी कमांडैंट नौकरी कर रहे थे और उनकी पोस्टिंग आई.टी.बी.पी. कैम्प पटियाला में थी। ड्यूटी के दौरान वे यहीं रहते थे। 3 अक्तूबर की सुबह से शिकायतकर्त्ता की बहन अपने पति को फोन कर रही थी लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद उसने आई.टी.बी.पी. कर्मचारी विकास सिंह को फोन कर अपने पति द्वारा फोन न उठाने की जानकारी दी। जब विकास सिंह ने खिड़की से देखा तो आयुष दीपक पंखे से लटके हुए थे।

दरवाजा तोड़ने पर पाया गया कि आयुष दीपक ने रस्सी से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। आयुष दीपक के पास से राजीव रंजन के खिलाफ एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें डिप्टी कमांडैंट ने राजीव रंजन को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। जांच अधिकारी थानेदार ने बताया कि मटिया प्रभारी ने आयुष की बहन को पीटा और उसके कपड़े फाड़े। उन्हें नामोशी है कि वह इतने बड़े पद पर होकर भी अपनी बहन के लिए कुछ नहीं कर पाएं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News