एक बार फिर सुर्खियों में Punjab की गोइंदवाल जेल, सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 11:44 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_44_224910293goindwaljail.jpg)
तरनतारन (रमन) : पंजाब की जेलें आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती है। इसी बीच केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब में जेल प्रशासन द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब के सहायक अधीक्षक अवतार सिंह ने सुरक्षा वार्ड नंबर 3 के ब्लॉक ए में सेल नंबर 3 में मौजूद कैदी मनप्रीत सिंह उर्फ भाऊ पुत्र सुखपाल सिंह निवासी दपाही, जिला फरीदकोट और शुभम ग्रोवर पुत्र सुल्तान सिंह निवासी बिटाना, सोनीपत से 2 मोबाइल फोन, 2 चार्जर सहित सिम और एक एयरपॉड बरामद किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सब डिवीजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि इस मामले में अवतार सिंह सहायक अधीक्षक द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर मनप्रीत सिंह और शुभम ग्रोवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, बरामद सामान को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here