पंचायती राज विभाग का जे.ई. रहस्यमयी परिस्थितियों में भाखड़ा नहर में गिरा, मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 09:04 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : नाभा में पंचायती राज विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) इंद्रपाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी प्रीत नगर पटियाला आज दोपहर के समय सिद्धूवाल के पास रहस्यमयी परिस्थितियों में भाखड़ा नहर में गिर गए, जहां उनकी मौत हो गई। 


जे.ई. की लाश को भोले शंकर डाइवर्ज क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज और उनके साथियों ने अबलोवाल की पुली के पास निकाल लिया। जे.ई. इंद्रपाल की स्कूटी सिद्धूवाल पुली के पास से मिली। शंकर भारद्वाज ने इस संबंध में थाना त्रिपड़ी की पुलिस को सूचित किया और थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया। 


थाना त्रिपड़ी के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर राजेश मल्होत्रा ने बताया कि जे.ई. इंद्रपाल किस तरह नहर में गिरे इस संबंध में परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और इसके बाद इस मामले की गहराई के साथ जांच की जाएगी। 


जांच पूरी होने से पहले कुछ नहीं बताया जा सकता। पुलिस जे.ई. के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उनके पारिवारिक सदस्यों को भी सूचित कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News