कंबल में लिपट कर रह गया युवती की ह'त्या का राज? न पोस्टमार्ट की रिपोर्ट, न पहचान और न ही ...
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 11:33 AM (IST)

जालंधर (वरुण): जालंधर अमृतसर हाईवे पर संजय गांधी नगर नहर पुली के नीचे कंबल में मिले युवती के शव के मामले में पुलिस के पास अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही नहीं आई है। शव मिलने के 108 बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक क्लीयर ही नहीं हो पाया है कि युवती की हत्या किन हलातों में हुई। अभी तक युवती की पहचान भी नहीं हुई है जिसके कारण हत्या का राज अभी तक उजागर नहीं हो पाया है।
शव मिलने के बाद थाना आठ की पुलिस ने आसपास लगे कई सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन वहां से भी कोई इनपुट नहीं मिल पाया। पुलिस ने मोबाइल डंप डाटा उठा कर भी जांच की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इससे अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि हत्यारे प्रोफेशनल थे।
शहर के साथ साथ लगने इलाकों में लापता हुई युवतियों की गुमशुदगी भी चैक करवाई गई लेकिन किसी भी थाने में मृतक युवती से मेल खाती कोई लड़की लापता ही नहीं हुई। इससे पहले भी कई अज्ञात शव या जो जले हुए शहर में मिले या फिर कंकाल, ज्यादातर केस अनट्रेस ही पड़े हैं। इस बारे जब ए.सी.पी. नॉर्थ आतीश भाटिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह कुछ समय पहले ही ट्रांसफर होकर आए हैं लेकिन जल्द ही इस मामले को चैक करवाएंगे और जांच करके ट्रेस करने की भरपूर कोशिश की जाएगी।
बता दें कि 28 जनवरी को संजय गांधी नहर पुली के नीचे से एक युवती का शव कंबल में लिपटा मिला था। लड़की का हाथ कंबल से बाहर आया हुआ था। नजदीक ही चाय की दुकान लगाने वाले जीत ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। मृतका की पहचान भी नहीं हो पाई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here