Jalandhar में नगर निगम के पास विवादित होटल में युवती की संदेहास्पद हालत में मौ*त
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 09:35 PM (IST)

जालंधर (पंकज, कुंदन): जालंधर नेहरू गार्डन स्कूल के सामने वाली गली में स्थित रवि रेजिडेंसी होटल में 23 साल की एक लड़की की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। मृतका की पहचान अनमोल गिल निवासी अमृतसर के रूप में हुई है।
होटल कर्मचारियों के अनुसार, यह लड़की एक लड़के के साथ कमरा किराए पर लेने आई थी, जिसे वह अपना चचेरे भाई (चाचा का लड़का) बता रही थी। लड़की की मौत कैसे हुई, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
जालंधर पुलिस कमिश्नर से यह अपेक्षा की जा रही है कि ऐसे गली-मोहल्लों में चल रहे होटलों की चेकिंग की जाए, और यह भी देखा जाए कि होटल प्रबंधक कमरा लेने आए लोगों के पहचान पत्र ठीक से लेते हैं या नहीं। थाना नंबर-4 की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here