6 रुपये में लग गया Jackpot, इनाम की राशि जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 01:38 PM (IST)

जलालाबाद (सुमित,टीनू): स्थानीय शहर में किस्मत का सितारा लगातार चमक रहा है। करण अर्जुन लॉटरी एजेंसी के माध्यम से बेची गई टिकटों पर लगातार इनाम निकल रहे हैं। यहां सिक्किम स्टेट डियर लॉटरी ने एक बार फिर एक व्यक्ति को करोड़पति बना दिया है। ताजा मामले में, एक शख्स ने केवल 6 रुपये की लॉटरी खरीदी थी, जो अब उसके लिए एक करोड़ रुपए का पहला इनाम लेकर आई है।
लॉटरी संचालक ने बताया कि पिछले तीन दिनों से यहां लगातार इनाम निकल रहे हैं जहां पहला इनाम 45 हज़ार रुपये, दूसरा इनाम 90 हज़ार रुपये, तीसरा इनाम 18 लाख रुपये और अब 1 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार निकला है। इनाम निकलने के बाद लॉटरी एजेंसी में खुशी का माहौल छा गया। एजेंसी के मालिक ने लड्डू बांटे और भांगड़ा डालकर खुशी का इजहार किया। दुकान पर बधाई देने वालों की भीड़ जमा हो गई।
दुकानदार ने बताया कि यह उनकी एजेंसी से लगातार चौथा बड़ा इनाम है। दुकानदार ने कहा कि उसका सपना था कि मेरी दुकान से कोई बड़ा इनाम निकले, और आज वह सपना पूरा हो गया जब एक करोड़ का पहला पुरस्कार यहां से निकला। फिलहाल, पहला ईनाम जीतने वाला खुशकिस्मत विजेता अभी तक सामने नहीं आया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here