आतंकियों को फंडिग करने के मामले में गिरफ्तार जग्गी जौहल को मिली जमानत

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 12:14 PM (IST)

फरीदकोटःहिंदू नेताओं के कत्ल मामले में गिरफ्तार किए गए जगतार सिंह जौहल उर्फ जगी जौहल तथा उसके साथी तलजीत सिंह को फरीदकोट की अदालत ने जमानत दे दी है। उन पर थाना बाजाखाना में आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिग करने का मामला दर्ज है। पर स्टेट स्पेशल सेल द्वारा 90 दिन में जांच मुक्कमल ना करने के बाद माननीय अदालत की तरफ से उक्त फैसला सुनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News