विवादों में जगजीत संधू की फिल्म ''ओए भोले ओए'', मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 05:51 PM (IST)
जालंधर : पंजाबी फिल्म 'ओए भोले ओए' के डायरेक्टर और एक्टर के खिलाफ थाना नंबर 4 में शिकायत दर्ज कर धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने डायरेक्टर वरिंदर रामगढ़िया और एक्टर जगजीत संधू को मामले में नामजद किया है। दोनों पर ईसाई धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंचाने के आरोप हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ईसाई भाईचारे के सनावर भट्टी ने कहा कि फिल्म में कई दृश्य ऐसे दिखाए गए हैं, जिससे ईसाई भाईचारे को ठेस पहुंची है। सनावर ने कहा कि 16 फरवरी को यह फिल्म रिलीज हुई है। फिल्म के ट्रेलर में जो दृश्य दिखाया गया है, वह मसीह भाईचारे पर चलने वाली सभाओं की बेअदबी करता है।
ईसाई भाईचारे ने जब यह दृश्य देखा तो मन को बहुत ठेस पहुंची। सनावर ने कहा कि सभाओं में जो लोग गॉड और पास्टर का धन्यवाद करने आते हैं, उनका मजाक बनाया गया है। एडिशनल कमिश्नर को इस मामले में मिल कर शिकायत दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने फिल्म के डायरेक्टर और मुख्य अदाकार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दोनों को गिरफ्तार किया जाए।
बता दें कि 'ओए भोले ओए' फिल्म का ट्रेलर 1 फरवरी को गीत एम.पी. 3 के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था, जिसे 4.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। फिल्म की कहानी गुरप्रीत भुल्लर द्वारा लिखी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here