बिक्रम मजीठिया की सुरक्षा हटाने पर जाखड़ का बड़ा बयान आया सामने

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 11:39 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जब पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी व अन्य की एस.पी.जी. की सुरक्षा हटाई गई थी तो उस समय अकाली दल ने आवाज क्यों नहीं उठाई थी? जाखड़ ने कहा कि केंद्र द्वारा बिक्रम मजीठिया की सुरक्षा हटाने पर अकाली दल द्वारा हल्ला मचाया जा रहा है परन्तु उन्हें उस समय भी बोलना चाहिए था जब सुरक्षा का राजनीतिकरण करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार ने डा. मनमोहन सिंह व सोनिया के परिवार से एस.पी.जी. को वापस ले लिया था। 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर मापदंड सभी के लिए एक समान होने चाहिएं। अकाली दल ने हमेशा दोहरी राजनीति करने की कोशिशें की हैं। उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र ने जब कृषि बिलों को लेकर अध्यादेश जारी किया था तो उस समय इसके खिलाफ अकाली दल की केंद्रीय मंत्री ने आवाज नहीं उठाई थी। अब अकाली दल कृषि कानून के खिलाफ बोल रहा है। अगर पहले उसने आवाज उठाई होती तो ऐसे हालात पैदा नहीं होने थे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कृषि कानूनों को लेकर लड़ाई अब लम्बी चलने वाली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News