जाखड़ ने निकाली अपनी भड़ास, कहा- बच्चों जैसे पाली फसल को संभालने के समय सड़कों पर किसान

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 01:46 PM (IST)

संगरूर: केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ संगरूर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान राहुल गांधी रैली कर रहे हैं। इस मौके राहुल गांधी के साथ पंजाब की सारी लीडरशिप मौजूद है। राहुल गांधी के मंच से संबोधन दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने भी कृषि बिलों के खिलाफ केंद्र सरकार को सुनाई।

सुनील जाखड़ ने केंद्र सरकार के खिलाफ बोलते कहा कि बहुत बड़े स्तर पर किसान विरोधी सरकार बर्बादी की स्कीमें बना रही है। उन्होंने कहा कि यह काले कानून कोई एक दिन में नहीं आए, बल्कि कोरोना के कारण सरकार मौका तलाश रही थी कि जब किसान कहीं व्यस्त हों तब यह काले कानून उन पर थोप दिए जाएंगे।

PunjabKesari, Jakhar said- Farmers on roads while handling crops

उन्होंने कहा कि यदि कोरोना का बहाना नहीं मिलता तो इन्होंने कटाई के समय यह सब करना था। सुनील जाखड़ ने कहा कि जब किसानों का बच्चों की तरह पाली फसलों को संभालने का समय है तो उस समय वे सड़कों पर धरने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से लेकर राष्ट्रपति तक ने कृषि बिलों के रूप में किसानों के मौत के वारंट पर हस्ताक्षर किए हैं और बाद में केंद्र सरकार पूछती है कि पंजाब का किसान ऐसा क्यों कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News