Jalandhar : Railway Station में दिन-दिहाड़े दिया घटना को अंजाम

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 02:36 PM (IST)

जालंधर : रेलवे स्टेशन पर चोरी होने की बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, सुच्ची पिंड रेलवे स्टेशन में बतौर अधिक्षक तैनात रामबाबू मीना का मोटरसाइकिल जालंधर रेलवे स्टेशन के नजदीक बशीरपुरा केबल ऑफिस के अंदर से चोरी हो गया है जिसके चलते ऐसा लगता है कि चोर अब सरकारी दफ्तरों के अंदर भी प्रवेश करने लगे हैं।

रामबाबू मीना द्वारा जिला पुलिस को इस बारे शिकायत की गई है और बनती कार्रवाई की मांग रखी गई है। मीना ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन सुच्ची पिंड में तैनात हैं लेकिन उन्हें किसी काम से फिरोजपुर जाना था, जिसके चलते वह अपना मोटरसाइकिल बशीरपुरा के केबल आफिस के अंदर खड़ा करके चले गए। चोरी हुए मोटरसाइकिल का नंबर 19224 है, जिस पर सवार होकर वह फिरोजपुर के लिए सुबह 7 बजे रवाना हुए और शाम को 5 बजे वापस पहुंचे। उन्होंने जब आकर देखा तो उनका मोटरसाइकिल अंदर से चोरी हो चुका था। स्टॉफ द्वारा इधर-उधर काफी तलाश की गई लेकिन मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चला। इस मामले में जीआरपी थाने और रामा मंडी में मोटरसाइकिल चोरी कि शिकायत दर्ज करवा दी गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News