जालंधर से दुखद खबर: 9 दिन बाद थी लड़के की शादी, लेकिन...
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 01:10 PM (IST)

जालंधरः शहर के काला सिंघा रोड पर बाइक सवार 2 युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 1 की मौत जबकि 1 घायल हो गया। मृतक की पहचान शीनू निवासी काला सिंघा के रूप हुई है जबकि मनोज घायल है। बताया जा रहा है कि मृतक की 9 दिन बाद शादी थी।
अस्तपाल में उपचाराधीन मनोज ने बताया कि देर रात वह घर जा रहे थे, काला सिंघा रोड पर किसी ने गोबर गिराया हुआ था, जिस कारण बाइक फिसलने से उक्त हादसा हो गया। इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है।