Jalandhar : तेज़ रफ्तार ट्रक ने 15 साल की युवती सहित उड़ा दी एक्टिवा—हालत गंभीर
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 10:53 PM (IST)
जालंधर : जालंधर के वेरका मिल्क प्लांट के ट्रक और एक्टिवा की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक चालक ने एक्टिवा चालक युवती को टक्कर मारी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में घायल युवती को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और घटना की सूचना थाना नं. 1 की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और एक्टिवा को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना में घायल युवती की पहचान 15 वर्षीय मुस्कान के रूप में हुई है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरी ओर वाहनों को सड़क से हटाकर ट्रैफिक को चलाने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि युवती के बयानों पर ट्रक चालक को जल्द काबू करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे में एक्टिवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सड़क हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और ट्रक नंबर से चालक की पहचान की जा रही है।


