BSF चौक पर हुए हादसे के मामले में बड़ा खुलासा, बस चालक नहीं इस वजह से घटे हादसे में हुई थी कारोबारी की मौ/त

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 10:30 AM (IST)

जालंधर (वरुण): बी.एस.एफ. चौक पर बस और एक्टिवा की टक्कर में हुई युवक की मौत के मामले में मृतक के घायल पिता अश्वनी कुमार ने पुलिस को दी गई स्टेटमैंट में कहा कि जब वह शादी से लौट रहे थे तो उन्होंने शराब पी रखी थी जिसके चलते उनकी एक्टिवा बेकाबू होकर पंजाब रोडवेज की बस से जा टकराई।

उधर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए बस चालक जसवीर सिंह निवासी तारागढ़, पठानकोट का सिविल अस्पताल से मेडिकल भी करवाया लेकिन उसमें किसी प्रकार का कोई नशा किए होने की बात सामने नहीं आई है। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक युवक लक्की के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। लक्की के पिता अश्वनी कुमार भी घायल हुए थे लेकिन उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। उधर प्रधान इंदरजीत सिंह और दिलजीत सिंह ने कहा कि बस का ड्राइवर जसवीर सिंह किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करता था। उन्होंने कहा कि वह खुद अश्वनी कुमार से अस्पताल में मिल कर आए थे जिन्होंने उन्हें भी कहा कि उन्होंने शराब पी रखी थी।

बता दें कि वीरवार देर शाम स्पोर्ट्स का कारोबार करते अश्वनी कुमार और उनका बेटा लक्की शादी समारोह से एक्टिवा पर घर लौट रहे थे कि बी.एस.एफ. चौक पर उनकी एक्टिवा पंजाब रोडवेज की बस से टकरा गई थी। सड़क पर सिर लगने से लक्की की मौके पर ही मौत हो गई थी। लक्की और अश्वनी कुमार को निजी अस्पताल में पहुंचाया गया था लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था जिसकी गिरफ्तारी दिखा कर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News