YouTube वीडियो के चक्कर में बुरा फंसा जालंधर का कारोबारी, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 02:06 PM (IST)
जालंधर : ऑनलाइन धोखाधड़ी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। अब एक डेयरी कारोबारी भैंस खरीदने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसने यूट्यूब पर एक विज्ञापन वीडियो देखा जिसमें दावा किया गया था कि भैंस एक दिन में 50 लीटर तक दूध देती है।
इस विज्ञापन से प्रभावित होकर उसने वीडियो में दिए नंबर पर संपर्क किया। सामने वाले व्यक्ति ने पहले बुकिंग राशि के रूप में 50,000 रुपये मांगे, जो पीड़ित ने भेज दिए। बाद में जब उसने अपने एक दोस्त से भी इस बारे में चर्चा की तो उसने भी भरोसा जताते हुए पैसे भेज दिए। कुल मिलाकर दोनों ने लगभग तीन लाख रुपये तक भेज दिए।
कुछ समय बाद जब भैंसें डिलीवर नहीं हुईं और व्यक्ति ने कई बार कॉल की, तो फोन बंद मिला। इसके बाद उसे एहसास हुआ कि वह ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो चुका है। इसके बाद उनके द्वारा साईबर क्राइम दफ्तर में शिकायत दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

