लोकसभा उप चुनाव: क्या बेटे के हक में प्रचार के लिए जालंधर नहीं जाएंगे चरणजीत अटवाल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 04:33 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार इंद्र इकबाल सिंह अटवाल के पिता चरणजीत अटवाल के सियासी रुख को लेकर असमंजस की स्थिति कायम है। यहां बताना उचित होगा कि सभी प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार को मुक्कमल हो गई है, जिसमें भाजपा के उम्मीदवार इंद्र इकबाल सिंह अटवाल का नाम भी शामिल है। जो कुछ दिनों पहले ही अकाली दल छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए हैं  जिनके पिता चरणजीत अटवाल पंजाब विधानसभा के स्पीकर व लोकसभा के स्पीकर रह चुके हैं, जिन्हें अकाली दल द्वारा पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जालंधर से उम्मीदवार बनाया गया था।

शायद इसी के मद्देनजर भाजपा द्वारा इंद्र इकबाल अटवाल पर दाव खेला गया है लेकिन चरणजीत अटवाल के सियासी रुख को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति कायम है क्योंकि चरणजीत अटवाल ने न तो अब तक अकाली दल से इस्तीफा दिया है और न ही भाजपा में शामिल हुए हैं। इसी तरह अकाली दल द्वारा भी चरणजीत अटवाल के खिलाफ कोई टिप्पणी की गई है और न ही कोई एक्शन लिया गया है। इसी बीच इंद्र इकबाल अटवाल दुआरा नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान जहां पंजाब से लेकर दिल्ली तक से भाजपा के दिग्गज नेता पहुंचे हुए थे। वहीं, चरणजीत अटवाल नजर नहीं आए, जिसे लेकर चर्चा हो रही है कि क्या वो बेटे के हक में प्रचार के लिए जालंधर नहीं जाएंगे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News