जालंधर उपचुनाव : मतदान के दिन क्या रहेगा बंद और कौन-सी सुविधाएं रहेंगी बहाल, जानें

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 09:37 PM (IST)

जालंधर: लोकसभा उप चुनाव के चलते जहां पंजाब सरकार ने कल जालंधर जिले में छुट्टी का ऐलान किया है, वहीं इस दौरान क्या रहेगा बंद और कौन सी सुविधाएं रहेंगी बहाल, इस बारे हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल कल मतदान के चलते सभी दुकानें, फैक्ट्रियां व निजी ऑफिस बंद रहेंगे तथा कर्मियों के लिए Paid छुट्टी की घोषणा की गई है। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार पंजाब सरकार ने लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजऱ 10 मई, 2023 को जालंधर जिले में छुट्टी का ऐलान किया है, जिससे मतदाता बिना किसी दिक्कत के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही प्राइवेट व सरकारी स्कूल व अन्य सरकारी संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी हो चुके हैं। 

बता दें कि कल सुबह 16.21 लाख मतदाता 19 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं, जिसका परिणाम 13 मई को आएगा। वोटिंग सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगी। इस संबंधी जानकारी देते मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं।   उन्होंने बताया कि 80 से अधिक उम्र के बुज़ुर्ग नागरिकों, दिव्यांग व्यक्तियों और कोविड के मरीज़ों को उनके घरों से ही वोट डालने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की गई है। वहीं चुनाव दौरान जिले में शराब की बिक्री पर मुकम्मल पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पड़ोसी जिलों में 3 किलोमीटर के घेरे में पड़ते शराब के ठेके को भी इस दौरान ड्राई एरिया घोषित किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News