Jalandhar By-Election : हाईकमान किसे बनाएगी उम्मीदवार? रेस में कांग्रेस के 6 पूर्व पार्षदों सहित 15 नेता शामिल

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 03:42 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में एक बार फिर से चुनावी घमासान होने जा रहा है। चुनाव आयोग ने जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव 10 जुलाई को करवाने का ऐलान कर दिया है। चुनावी नतीजा 13 जुलाई को घोषित किया जाएगा। जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी। वेस्ट हलके की कमान शीतल अंगुराल के पास थी। अब शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने उप-चुनाव का ऐलान कर दिया है। 

वेस्ट हलके से उप-चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं टिकट के लिए कांग्रेस नेताओं की दौड़ लग रही है। अभी कांग्रेस की तरफ से अपना उम्मीदवार ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन टिकट के लिए अब तक कांग्रेस भवन में 15 नेताओं ने आवेदन कर दिया है, जिनमें 6 पार्षद सहति 15 नेता शामिल है। इनमें पूर्व पार्षद विपन कुमार, पूर्व पार्षद पवन कुमार, पूर्व पार्षद तरसेम लखोतरा, पूर्व पार्षद मनदीप जस्सल, पूर्व पार्षद प्रभदयाल भगत, पूर्व पार्षद राजीव टिक्का, एडवोकेट बचन लाल, अश्विनी जंगराल, गुलजारी लाल सारंगल, कमल भैरों, राकेश गन्नू, यशपाल मांडल व अन्य शामिल हैं। लेकिन टिकट देने के फैसला तो हाईकमान द्वारा ही किया जाना है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी ने जीत दर्ज की है और वेस्ट हलके से भी चन्नी की जीत हुई थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News