Jalandhar : अस्पताल में 3 मरीजों की मौत का मामला : लापरवाह अधिकारियों पर दर्ज हो क्रिमिनल केस

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 05:16 PM (IST)

जालंधर ( पंकज, कुंदन ) :   पिछले दिनों जालंधर शहर के सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में उनकी खराबी आ जाने के कारण 3  लोगों की मौत हो गई थी। सिविल अस्पताल में इतनी बड़ी लापरवाही कारण पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने तीन डॉक्टरों पर जो कार्रवाई की गई है। सोचने वाली बात यह है कि तीन निर्दोष लोगों की जिनकी ऑक्सीजन की सप्लाई न आने कारण मौत हो गई थी। 

इस खबर के संबंध में समाज सेवक रेशम कुमार का कहना है कि उन लोगों का क्या कसूर था, वह तो सिर्फ हॉस्पिटल पर अपना इलाज करवाने आए थे। क्या उनकी  मौत के जिम्मेदार अधिकारियों को सिर्फ नौकरी से निकाल देना उचित कार्रवाई मानी जाएगी। रेशम कुमार का कहना है कि आम लोग इतने बड़े सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करवाने आते हैं। और उनको यहां पर कोई भी सुविधा नजर नहीं आती । जब भी कोई मंत्री अस्पताल का दौरा करता है तो सिविल अस्पताल के डॉक्टर व अधिकारी साफ सफाई पर अधिक ध्यान देने लगते हैं। पर इसके विपरीत जब राजनीतिक लोग अस्पताल से चले जाते हैं तो उसके बाद  अस्पताल के हालात पहले जैसे ही हो जाते है। समाज सेवक रेशम ने बताया कि जिन अधिकारियों ने इतनी लापरवाही से काम किया । उनके ऊपर क्रिमिनल केस दर्ज किया जाए, ताकि भविष्य में पंजाब के किसी भी सरकारी अस्पताल में ऐसे निर्दोष लोगों की जाने ना जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News