Punjab में बड़ा हादसा, सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बंद होने से ICU में भर्ती तीन मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 11:12 PM (IST)

जालंधर (शौरी) : जालंधर के सिविल अस्पताल से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक खबर सामने आई है। देर शाम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के अचानक बंद हो जाने से तीन मरीजों की मौत होने की सूचना है। इस घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद मरीजों और उनके परिजनों के बीच हड़कंप फैल गया। इस बारे डॉक्टर विनय ने खुलासा किया है कि  सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट में फॉल्ट आने से 3 मरीजों की मौत हो गई है। फाल्ट के बाद हुई तीन मौत को लेकर जांच की जाएगी। घटना में एक स्नेक बाइट, एक टीबी और एक ओवरडोज के मरीज की हुई मौत हुई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते मरीजों को आवश्यक ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई। बताया जा रहा है कि जब तक प्लांट को दोबारा चालू करने के प्रयास किए गए, तब तक तीन गंभीर मरीजों ने दम तोड़ दिया। ये मरीज पहले से ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे और अचानक सप्लाई बंद होने से उनकी हालत तेजी से बिगड़ गई। घटना के तुरंत बाद अस्पताल स्टाफ ने हालात को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन मरीजों की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतकों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि तीनों मरीज पहले से ही गंभीर स्थिति में भर्ती थे और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।

इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतकों के परिजनों में गहरा आक्रोश फैल गया है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और तकनीकी निगरानी में भारी चूक के कारण ये मौतें हुई हैं। फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। न ही किसी अधिकारी ने मीडिया के सामने आकर स्थिति स्पष्ट की है।  


  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News